लखनऊ में 22 जमातियों के सम्पर्क में आए 1000 से अधिक संदिग्ध लोगों की तलाश


 


 


लखनऊ। सरकार, प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग एड़ी-चोटी का जोर लगाकर कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने की कोशिशें कर रहे हैं लेकिन मश्किलें कम होती नहीं दिख रहीं। राजधानी के हॉटस्पॉट इलाकों को सील करने के बाद भी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है क्योंकि जमातियों के बारे में मिली नई जानकारी चिंता बढ़ाने वाली है। स्वास्थ्य विभाग ने जो जानकारियां जुटाई हैं, उनके मुताबिक कोरोना से संक्रमित जमाती लॉकडाउन के बाद भी लोगों से लगातार मिल रहे थे। अफसरों की माने तो एक संक्रमित जमाती लगभग 50 लोगों के सम्पर्क रहा और कई घंटे उनके बीच बिताए हैं। अब तक की पड़ताल के हिसाब से कैंट इलाके में एक हजार से अधिक कोरोना संदिग्ध लोग मौजूद हैं और सारे हॉट-स्पॉट वाले इलाकों को मिलाकर देखें तो यह संख्या बहुत बड़ी है। इन स्पॉट पर एलआईयू और पुलिस संदिग्धों की तलाश में लगी है। कैंट इलाका सबसे संवेदनशील- कैट ही सबसे अधिक 22 जमाती मिले इसलिए यह इलाका सबसे अधिक संवेदनशील है। इनके सीधे सम्पर्क आए एक हजार से अधिक लोग संदिग्ध हैं। इनकी सूची स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन स्तर तक तैयार होकर पहुंच चुकी है। इन्हें तलाश कर क्वारंटीन किया जा रहा है। लोग खुद सामने आएं तो बेहतरः स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का कहना है कि जो लोग जमातियों के सम्पर्क में आए हैं, वे खुद ही सामने आकर जांच करवा लें तो उनके स्वास्थ्य के लिए अच्छा है और आमजन को भी जल्दी राहत मिल सकती है। फिलहाल इनकी तलाश के लिए टीम घर-घर पहुंच ब्योरा जुटा रही है।